जबलपुर। कोदो-कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने की शासन द्वारा घोषित नीति की किसानों को विस्तार से जानकारी देने मंगलवार को कुंडम विकासखण्ड के ग्राम मखरार में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में एसडीएम कुंडम सुश्री प्रगति गणवीर भी मौजूद थीं।
कार्यशाला में बताया गया कि राज्य शासन द्वारा कोदो एवं कुटकी उत्पादक किसानों के हित को देखते हुये पहली बार कोदो एवं कुटकी का समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने का निर्णय लिया गया है। कोदो एवं कुटकी के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है ।
कोदो और कुटकी उत्पादक किसान अपना पंजीयन 24 अक्टूबर तक करा सकेंगे। कुंडम तहसील में कोदो और कुटकी उत्पादक किसानों की सुविधा के लिये गौरी और पड़रिया में पंजीयन केंद्र स्थापित किये गये हैं। किसानों से कोदो और कुटकी का उपार्जन भी इन्ही दो समितियों के माध्यम से किया जाएगा।
कार्यशाला में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुंडम ने बताया कि शासन द्वारा कोदो का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल एवं कुटकी का 3 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त इन दोनों फसलों पर शासन द्वारा किसानों को 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी प्रदान किया जाएगा।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी के उपार्जन हेतु किसानों से अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया है। कार्यशाला में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।