जबलपुर। इस साल दीपोत्सव का पर्व 6 दिन का पड़ रहा है। दो अमावस्या होने की वजह से कई अदभुत संयोग बन रहे है। छह दिवसीय पर्व शनिवार 18 अक्टूबर को धनतेरस से प्रारंभ होगा। इस महापर्व की तैयारियों में लोग जुट गये हैं।
एक तरफ जहां घरों में रंगरोगन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बाजार ग्राहकों के स्वागत के लिये तैयार हो गया है। एक दो दिन में बाजारों में रौनक बढ़ जाएगी और खरीददारी करने लोग निकल पड़ेंगे। वहीं दूसरी ओर धनतेरस की खरीददारी के लिये स्वर्ण आभूषणों की दुकानों, इलेक्ट्रानिक्स आयटमों की दुकानों में बम्फर स्टाक आया है।
बड़ी बड़ी कंपनियों ने त्यौहारी ऑफर पेश कर खरीददारों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं दीपावली की खरीददारी के लिये मिट्टी के दिये, लाई बताशा और साज सज्जा के आयटमों की दुकानें फुटपाथों पर सज गई हैं।
आज बुधवार से बाजार में रौनक आने की उम्मीद की जा रही है। बाजारों में भीड़भाड़ को देखते हुये चोर उचक्कों और लुटेंरों पर नजर रखने के लिये पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए हैं।
शहर के बीचोंबीच बड़े फुहारे, सिविक सेंटर, गंजीपुरा, सराफा, गोलबाजार, कमानिया के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा, गोरखपुर, अधारताल और घमापुर, कांचघर में भी दीवाली के बाजार सज गये।
बाजारों में भीड़भाड़ के दौरान पॉकेटमार और चैन स्नेचर के साथ-साथ दहशत फैलाकर, झांसा देकर ठगी करने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं। इन बाजारों में ट्रेफिक भी बढ़ जाता है।
लिहाजा पुलिस ने यातायात के साथ सुरक्षा के भी खासे इंतजाम किये हैं। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में उठाईगीरों पर सीसीटीव्ही कैमरे नजर तो रखेंगे ही साथ ही सादी वर्दी में महिला एवं पुलिस कर्मचारी भी तैनात किये जा रहे हैं।
प्रमुख बाजारों को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा और कई मार्गों को एकांगी घोषित किया जाएगा।