आयुध निर्माणी जबलपुर की कार्य समिति में लाल झंडे का कब्जा, सभी 9 की 9 सीटें एआईडीईएफ ने जीतीं

जबलपुर। आयुध निर्माणी जबलपुर जीआईएफ में मजदूर यूनियन कार्यसमिति के चुनाव में लाल झंडा यूनियन में 9 की 9 सीटें जीत लीं, वहीं केंटीन प्रबंधन समिति में दो सीटें जीतकर सभी सीटों पर कब्जा जमा लिया. एआईडीईएफ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्नब दासगुप्ता ने कहा यह जीत कर्मचारियों की जीत है. इस जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की लाल झंडे पर कर्मचारियों का विश्वास कायम है.

फैडरेशन के अध्यक्ष एस एन पाठक और राष्ट्रीय महासचिव कॉम सी श्रीकुमार द्वारा कर्मचारियों के हित में लगातार की जा रही मेहनत के परिणाम स्वरूप जबलपुर स्थित सभी निर्माणीयो एवं 506 आर्मी वेश वर्कशॉप ओर सी ओ डी के साथ साथ पूरे देश में अधिकांश स्थानों पर लाल झंडे की सत्ता है, जी आई एफ मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री राजेश पटेल एवं मनोज साहू ने आभार व्यक्त किया है. सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशी राकेश दुबे ने कर्मचारियों के अथक सहयोग और समर्थन पर कहा की सभी प्रत्याशी अपने साथियों के ऋणी रहेंगे.

यूनियन की इस जीत पर फैडरेशन के अध्यक्ष कामरेड एस एन पाठक महामंत्री कामरेड सी श्रीकुमार वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने सभी को बधाई प्रेषित किया है.

, इस अवसर पर आयुध निर्माणी खमरिया से पुष्पेंद सिंह , सुकेश दुबे , सुरेश कन्ना , शिवेंद्र रजक , हरीश चौबे निर्भय पटेल , संजीव कुमार , आशीष श्रीवास्तव व्हीएफजे से अमरीश सिंह , नितेश कुमार जी सी एफ से रोहित यादव , उत्तम विश्वास , सी ओ डी से पी के तिवारी , नरेंद्र विश्वकर्मा , 506 से विकास यादव , संतोष यादव ने सभी कर्मचारियों का लाल झंडे पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया है।