जबलपुर। दीपावली त्यौहार में सड़कों पर ट्रेफिक बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन रुट परमिटों से छूट मिलने का लाभ उठाकर सड़कों पर कही भी चलने या रुकने से ई रिक्शों ने यातायात मुश्किलें बढ़ा दी है| अत: जिला प्रशासन तत्काल दीपावली त्यौहार विशेष ट्रेफिक प्लान बनाए, जिसमें ट्रेफिक स्टेंड बनाए जाए|
यह सुझाव नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा तथा शनिवार को अतिरिक्त एसपी (ट्रेफिक) अंजना तिवारी से भी चर्चा की|
चौराहों पर ट्रेफिक स्टैंड बनाने का सुझाव……
डॉ.पीजी नाजपांडे तथा रजत भार्गव ने बताया कि मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत ट्रेफिक स्टेंड बनाने का प्रावधान है, अत: नगर निगम से समन्वय कर कुछ चौराहों पर जगहों का नाप लेकर ट्रेफिक स्टेंड बनाए जाए, यदि इन स्टेंडस में ई रिक्शों हेतु स्टॉपेज के निर्देश दिए जायेंगे, तो गैर कानूनी नहीं होगा| इससे ई रिक्शों पर नियंत्रण होगा| अतिरिक्त एसपी ट्रेफिक अंजना तिवारी ने बताया कि यह सुझाव विचार योग्य है, अत: इसे विचारार्थ लिया जाएगा|