जबलपुर। जलशुल्क वार्षिक के बदले मासिक प्रक्रिया से वसूली के आदेश के संबंध में बुधवार को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने महत्वपूर्ण घोषणा की, कि नागरिक जलशुल्क सितंबर या अप्रैल में ही इकट्ठा जमा करें|
मासिक प्रक्रिया से जल शुल्क जमा नहीं करने पर लगने वाली पेनाल्टी नगर निगम नहीं लगायेगा| सीनियर सिटीजन, विकलांग आदियों को मिल रही छूट बरकरार रहेगी|
मंत्री से चर्चा करेंगे………..
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि आज नगरीय आवास एवं विकास मंत्री जबलपुर में आए है| उनसे भी इस संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी|
महापौर ने बताया कि जलशुल्क वसूली के संबंध में जबलपुर का यह मॉडल समूचे मध्यप्रदेश में लागू होने से प्रदेश के नागरिकों को राहत मिलेगी|
बुधवार को नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन वेलफेयर संघ, पेंशनर समाज तथा महिला समिति के प्रतिनिधियों ने महापौर से जलशुल्क वसूली के संबंध में उत्पन्न समस्या पर विस्तृत चर्चा की तथा ज्ञापन सौंपा|
इस अवसर पर डॉ.पीजी नाजपांडे, एड.वेदप्रकाश अधौलिया, टीके रायघटक, डीके सिंह, सुभाष चंद्रा, डीआर लखेरा, पीएस राजपूत, सुशीला कनौजिया तथा राममिलन शर्मा उपस्थित थे|