डीजे के शोर पर अब जागी पुलिस, दशहरा हो जाने के बाद डीजे संचालकों पर कार्रवाई शुरु



जबलपुर। दशहरे में डीजे के शोर पर पुलिस चुप रही, अब दशहरे के बाद डीजे का शोर शराबा करने वालों पर कार्रवाई शुरु कर दी|

यहां उल्लेखनीय है कि जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 163 के तहत डीजे के बेजा इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था| इसके बावजूद डीजे दिलेरी से फुल साउंड में बजते रहे|

भंडारों में भी फुल स्पीड पर डीजे बजते रहे| 5 अक्टूबर को भिटोली कुंड जाने वाली प्रतिमाओं और भंडारों में लगे डीजे ने तो रिकार्ड तोड़ दिए|

पोलीपाथर के पास बकायदा डीजे का कॉम्पीटिशन हुआ और इसमें अन्य शहरों से डीजे वालें आए थे जिनके कॉम्पीटिशन में शहर के डीजे संचालक ने 90 साउंड बॉक्स लगा रखे थे और फुल वाल्यूम में डीजे बज रहा था, इसके बाद भी पुलिस कुछ नहीं बोली|

दरअसल जुलूस मार्ग पर पुलिस बल की कमी थी| अलबत्ता कछपुरा और पड़ाव वाली महाकाली के जुलूस में ट्रक में भारी आवाज में बज रहे डीजे संचालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है और उनके डीजे जब्त किए है साथ ही वाहन चालकों पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है|

बताया गया है कि डीजे के बेलगाम शोर ने पूरे सिस्टम का विसर्जन कर रखा था| पूरे 10 दिन दुर्गा पंडालों व भंडारे स्थल के आसपास डीजे लगाकर युवक नाचते रहे|

पूरी रात डीजे का शोर शराबा होता रहा, पुलिस चुप रही, लेकिन अब कार्रवाईयों की खानापूर्ति शुरु हो गई|

यहां सवाल यह उठता है कि डीजे के रात 10 बजे के बाद उपयोग सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा है साथ ही डीजे के खतरनाक शोर से कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी है|

डीजे के शोर में लोगों के कान शुन्य हो गए, लेकिन पुलिस के कान तक आवाज नहीं पहुंची|

तीन लोगों पर कार्रवाई………..

दशहरा हो जाने के बाद पुलिस ने कछपुरा वाली काली के विसर्जन जुलूस में एक मिनीट्रक में तेज आवाज में बज रहे डीजे पर कार्रवाई की गई है|

इस मिनी ट्रक में 18 बॉक्स व डीजे ऑपरेट करने वालें अन्य उपकरण लगे हुए थे| यादव कालोनी पुलिस चौकी ने डीजे संचालक शास्त्रीनगर राधेश्याम परिसर तिलवारा निवासी 27 वर्षीय सम्राट प्रधान एवं मिनी ट्रक के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है|


इसी तरह लार्डगंज पुलिस ने पड़ाव वाली महाकाली जी के विसर्जन जुलूस में मिनी ट्रक में 16 बड़े बाक्स, 8 छोटे ट्यूटर, 6 एम्प्लीफायर लेकर चलने वालें डीजे आपरेटर प्रेमसागर हनुमानताल निवासी 22 वर्षीय विशाल मलिक और मिनी ट्रक वाहन चालक को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 बड़े बाक्स, 8 छोटे ट्यूटर, 6 एम्प्लीफायर मय वाहन एमपी 20 जेड पी 3521 जप्त की है


इसी तरह घमापुर में एक अन्य जुलूस में देर रात पौन 2 बजे झामनदास चौक के पास तेज आवाज में तेज आवाज में डीजे बजाते हुए चल रहे पुलिस ने बरझाई थाना पनागर निवासी 24 वर्षीय साहिल गोटिया और ट्रक चालक वर्धा पड़रिया पनागर निवासी 29 वर्षीय करन लोधी को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रक और ध्वनि विस्तारक यंत्र जब्त किया है| पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 223 बीएनएस तथा 7/15 म.प्र.कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।