जबलपुर। सिहोरा थानांतर्गत गौरी तिराहे पर रात करीब 10:00 बजे उस वक्त हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया जब जेके और जी टी रोडवेज की एक बेलगाम भागती बस दुर्गाेत्सव समारोह में अनियंत्रित हो कर जा घुसी। इस हादसे में न सिर्फ एक बाइक बस के नीचे आ गई बल्कि दुगोत्सव समारोह में शामिल करीब 15 लोग घायल हो गए। जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। गुस्साई भीड़ ने बस चालक के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी जिससे वह भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिह एवं एसपी संपत उपाध्याय मौके पर रवाना हो गए हैं। पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 9 बजे नो एंट्री में दुर्गोत्सव समारोह में एक बस अनियंत्रित हो गई। बस की टक्कर से करीब 9 लोग घायल हुए वहीं हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस चालक की धुनाई कर दी। हादसे के बाद बस के नीचे फंसी बाइक को क्रेन से निकाला गया। पुलिस के अनुसार बस नंबर एमपी 49 पी 0261 कटनी से जबलपुर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक शराब के नशे में था जिसकी लोगों ने पिटाई भी कर दी। बस की टक्कर से घायल 10 लोगों में घायल रोली सोनी ग्राम फनवानी, ममता कोल खितौला बाजार, खुशबु वंशकार कंकाली मौहल्ला सिहोरा, वंदना बर्मन दर्शनी कॉलोनी, संध्या चौधरी खमरिया कटरा पनागर, शिखा चौधरी उमरिया पठरा पनागर, कैलाश चौधरी उमरिया पठरा पनागर, मनीष दाहिया गौरेया मौहल्ला सिहोरा, कोदूलाल बर्मन दर्शनी कॉलोनी सिहोरा, सोहनलाल यादव गौरी तिराहा को सिहोरा शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया। घायलों में गंभीर रूप से घायल खुशबु, संध्या, शिखा, कैलाश और मनीष की नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे ने ये सवाल भी उठाया हैं कि जब त्योहार के समय भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध हैं लिहाजा बस शहर के अंदर कैसे प्रवेश कर गई यह एक जांच का विषय है ।
मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर एसपी चौराहा पहुंचे
सिहोरा दुर्घटना पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर से बात कर घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा। लोक निर्माण मंत्री के निर्देश के बाद घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर एवं एसपी दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने घायलों के उपचार की देखरेख करने मेडिकल कॉलेज में एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह को उपस्थित रहने के निर्देशित किया है।