जबलपुर। नागरिक उपभोक्ता मंच ने दशहरा और दीपावली में देर रात प्रतिबंधित पटाखों के उपयोग पर कार्रवाई की मांग की| मुख्य सचिव को शिकायत भेजकर पटाखों पर नियंत्रण के साथ ही प्रतिबंधित पटाखे विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की हैं| ऐसे में स्वच्छ हवा के पुरस्कार प्राप्त इंदौर तथा जबलपुर में वायु गुणवत्ता खराब होने का खतरा है|
उपभोक्ता मंच के प्रांताध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे तथा रजत भार्गव ने जबलपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर तथा धार के कलेक्टर एवं प्रदेश के मुख्य सचिव को शिकायत भेजकर पटाखों पर नियंत्रण साथ ही प्रतिबंधित पटाखों के विक्रेताओं पर कार्रवाई हेतु मांग की|
जांच तथा अंडरटेकिंग पर सुस्ती…………
शिकायत में बताया कि सुप्रीम कोर्ट तथा एनजीटी एवं स्वयं प्रदेश सरकार के निर्देशों के बावजूद भी पटाखों की जांचकर अंडरटेकिंग नहीं ली गई| प्रतिबंधित पटाखों के विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं हुई|
एनजीटी ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी………
एड.प्रभात यादव ने बताया कि विचाराधीन याचिका पर 1 अगस्त को हुई सुनवाई में एनजीटी ने राज्य सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए है| अब आगामी सुनवाई 10 अक्टूबर को तय की गई है|