(जबलपुर) 6 वीं प्रशिक्षण वाहिनी विसबल में गरबा महोत्सव

जबलपुर। 6वीं प्रशिक्षण वाहिनी विसबल जबलपुर के सेनानी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में गरबा महोत्सव का आयोजन बटालियन परिसर के पी.टी.एस. प्रांगण में किया गया। जिसमें पुलिस के अधिकारी एवं जावानों के परिवारजनों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया ।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में सजे प्रतिभागियों ने गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं । श्रेष्ठम प्रदर्शन करने वाले ग्रुपों पुरस्कृषत किया गया ।

इस अवसर पर 6वीं वाहिनी के सेनानी सिद्धार्थ चौधरी, समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी तथा परिवारजन उपस्थित रहे।