जबलपुर। हैप्पी क्लब द्वारा गरबा रास 2025 का आयोजन तिलहरी में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रिया तिवारी द्वारा प्रस्तुत माँ दुर्गा का लाइव अभिनय रहा। प्रतिभागियों को रोमांचक पुरस्कार दिए गए तथा विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों विधायक अशोक रोहाणी , यामिनी अन्नू सिंह, रिंकू विज, निशा केशरवानी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका पोद्दार पटेल, श्वेता सिंह ठाकुर, पल्लवी दत्ता, रानो जॉन, साधना पांडे झा, प्रियंका श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, सीमा चावला, मीनू पेशवानी, काजल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहीं।
इस आयोजन में क्लब अध्यक्ष रजनी वर्मा एवं निदेशक मंडल पूजा ताम्रकार, सरिका मुनेश्वर, तरनजीत कौर, मनकर्णा खिल्लारकर सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।