जबलपुर। शक्ति युवा दुर्गोत्सव समिति द्वारा पुष्पांजलि मैदान में 2 दिवसीय गरबा महोत्सव का हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में आयोजन किया गया। समिति पिछले 35 वर्षों से माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों की समृद्ध परंपरा निभा रही हैं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवाओं और श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के जयकारों के बीच गरबे की प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर दिया।
मनमोहक नृत्य, मधुर संगीत और माँ की स्तुतियों पर सजे परिधान दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को सम्मानित करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। समिति ने आयोजन की सफलता में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों, श्रद्धालुओं और सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
समिति ने यह भी अवगत कराया कि आगामी सप्तमी पर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ख्यात कलाकार माँ दुर्गा के भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियाँ देंगे। इसके साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर माँ दुर्गा से अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण होने की कामना करते हैं। आयोजकों ने बताया कि पिछले 35 वर्षों में यह स्थान अब आस्था का केंद्र बन चुका है, जहाँ हर वर्ग, हर आयु के लोग एक साथ जुड़ते हैं। समिति को विश्वास है कि भविष्य में भी नगरवासियों का स्नेह व सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा।