जीसीएफ अराजपत्रित अधिकारी संघ ने सेवा शर्त उल्लंघन दिवस मनाया

जबलपुर। अखिल भारतीय अराजपत्रित अधिकारी संघ (एआईएनजीओ) की जीसीएफ ब्रांच ने बुधवार को 24 सितंबर को सेवा शर्त उल्लंघन दिवस मनाया।
केंद्रीय कार्यकारिणी की 16 एवं 17 जुलाई को तेलंगाना मेदक में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 5 सितंबर से 24 सितंबर तक एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कार्यक्रम प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभर की 41 आयुध निर्माणी में आयोजित किया गया। जिसमें चार्जमेन कैडर से संबंधित लंबित पड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सभी आयुध निर्माणी में 24 सितंबर को सेवा शर्त उलंघन दिवस मनाया गया एवं रक्षा सचिव को मुख्य महाप्रबंधक के माध्यम से लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते समय मनीष चौरसिया,देवराज , संजय गौड़ जगरूप ,लालाराम मीणा, धीरज सिन्हा, अवनीश कुमार,आशीष शर्मा, पप्पू कुमार, राहुल , कुमार विभु , रामरूप चौधरी, राजेंद्र असाटी , सुजीत कुमार ,शरद बोरकर ,आशीष सहाय, नरेश वाजपेई ,अजय रजक ,अजय सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।