जबलपुर। दुर्गोत्सव का त्यौहार शुरु हो चुका हैं लेकिन शहर में आवारा पशुओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा हैं| मवेशी पालक भी नहीं सुधर रहे हैं|
सुबह और रात में गाय, भैस, बैल सड़कों पर खुले छोड़ दिए जाते हैं जिससे न केवल यातायात प्रभावित होता है बल्कि दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है| ऐसी ही एक दुर्घटना तिलवारा में आईटीपार्क के पास सड़क पर बैठी गाय से टकराने पर बाईक चालक की मौत हो गई|
तिलवारा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगी हिल्स निवासी 52 वर्षीय महेंद लोधी गत रात लगभग 10 बजे अपने घर लौट रहा था तभी तिलवारा आईटी पार्क के पास बीच सड़क में बैठी गाय अचानक उठी और बाईक से टकरा गई जिससे महेंद्र गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई, उसे तत्काल मेडीकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया।