Uncategorized

मुक्तिधाम से पीएम के लिए ले जाया गया शव

पुत्र ने पिता की मृत्यु पर व्यक्त किया संदेह

जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत हाउसिंग बोर्ड पुरानी टंकी के पास रहने वाले एक व्यक्ति के रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु के बाद उनके पुत्र द्वारा मृत्यु पर संदेह व्यक्त करने के बाद शव मुक्तिधाम के बजाए पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया हैं। पुलिस के अनुसार मृतक हाउसिंग बोर्ड पुरानी टंकी के पास रहने वाले 55 वर्षीय कृष्णा सोमी की गत दिवस मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार इस संबंध मृतक के पुत्र कुम्हार मौहल्ला पंचकुईया आगरा शाहगंज उत्तर प्रदेश निवासी  27 वर्षीय हेमंत सोमी ने सूचना दी। हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह विगत 8 वर्ष से आगरा में अपनी बहन उपासना के यहां रह रहा हैं। उसके पिता कृष्णा सोमपी बुआ पुष्पा पिल्ले के साथ हाउसिंग बोर्ड पुरानी टंकी के  पास रहते थे। गत दिवस हेमंत की बहन आगरा निवासी राधिका ने फोन से सूचना दी कि पिता की मृत्यु हो गई हैं। हेमंत उस समय नासिक में था, वह गाड़ी करके जबलपुर शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे पहुंचा तो देखा कि उसके पिता कृष्णा सोमी की मृत्यु हो गई थी। हेमंत के दादा मुन्ना सोमी एवं उनकी बेटी पदमनी पिल्ले थे। हेमंत की बहनें दोपहर लगभग 2-30  बजे आगरा से घर आईं, फिर पिता को दाह  संस्कार करने के लिये शमशान घाट सुहागी ले गये। हेमंत ने अपने पिता की मृत्यु पर शक जाहिर किया। सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया।

Related Articles

Back to top button